Affiliate Marketing करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है? Best way to do affiliate marketing | Best way to do online earning.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 


नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे कि Affiliate Marketing करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है, जिससे हम महीने की अच्छी income कमा सकते हैं। लेकिन इससे पहले हमें यह पता होना चाहिए कि Affiliate Marketing होती क्या है या Affiliate Marketing किसे कहते है। आइए जानते हैं...

 Affiliate Marketing क्या होती है? 

दोस्तों आजकल की इस digital दुनिया में लोग काफी तरह से online earning कर रहे हैं जिनमें से एक Affiliate Marketing भी होती है। Affiliate Marketing एक ऐसी marketing स्किल है जिसे सीखने के बाद आप 50,000 से 1.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। यह स्किल सीखना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है और इसे हम आसानी से सीख सकते हैं क्योंकि इसमें हमें सिर्फ कंपनी के प्रोडक्ट्स के लिंक को प्रोमोट करना होता है और अगर कोई इंसान उस लिंक से किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो हमें अच्छी खासी कमीशन मिलती है।

Affiliate Marketing के बोहोत से प्लेटफॉर्म है जहां से आप अच्छी खासी income कमा सकते है। आइए जानते हैं वो कौन-कौन से हैं 

1.) Click Bank

2.) Digistore24

 3.) Warrior Plus

4.) Amazon affiliate program

5.) Millionaire Track 

ऊपर बताए गए सभी प्लेटफॉर्म से आप Affiliate Marketing कर सकते हैं और 50,000 से 1.5 लाख रुपये महीना आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप यह स्किल सीख जाते हैं तो आपको नौकरी करने की भी ज़रूरत नहीं होती और आप काफी आसानी से बिना किसी टेंशन के जिंदगी जी सकते हैं।


Affiliate Marketing करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

Affiliate Marketing करने के 2 तरीके होते हैं Organic और Inorganic method। आइए जानते हैं इन दोनों तरीकों से हम कैसे लीड जनरेट कर सकते हैं।


1.) ऑर्गेनिक विधि (Organic method): Organic Affiliate Marketing करने के बहुत से तरीके होते हैं जैसे E-mail marketing, WhatsApp marketing, Social Media marketing जैसे हम डिजिटल मार्केटिंग का भी हिस्सा बोलते हैं। और फिर आखिरी है यूट्यूब के जरिए अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना। यह सभी तारीख है जिसकी मदद से आप Organic Affiliate Marketing कर सकते हैं और अच्छी खासी कमीशन कमा सकते हैं।


व्हाट्सएप मार्केटिंग(WhatsApp marketing) में आपको एक व्हाट्सएप(WhatsApp) ग्रुप बनाना है और लोगो को इनवाइट करना है व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए और जैसे जैसे लॉग इनवाइट होंगे आपको रोज़ उस पर अपने Affiliate लिंक को अपलोड करना है। जो भी इंसान आपके प्रोडक्ट खरीदने में interested होगा वो आपके लिंक से प्रोडक्ट जरूर खरीदेगा।


ईमेल मार्केटिंग(E-mail marketing) से Affiliate लिंक को प्रमोट करने के लिए सबसे पहले आपको एक क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड कर लेना है जिसका नाम ईमेल एक्सट्रैक्टर (E-mail Extractor) है। यह एक्सटेंशन आपको गूगल से ईमेल (E-mail) ढूंढ़ने में आपकी मदद कर सकता है।

ईमेल (E-mail) ढूंढने के लिए आपको गूगल पर एक कमांड लिखनी पड़ती है ताकि आप आसानी से गूगल से ईमेल (E-mail) निकाल सकें। उस कमांड में आपको वेबसाइट का नाम, स्थान का नाम, प्रोडक्ट की कैटेगरी और @gmail.com लिखना है। आइए जानते हैं ये किस फॉर्मेट में लिखना है

command: site: www.instagram.com "niche" "location" "@gmail.com"


ऊपर बताई गई कमांड को आपको गूगल क्रोम पर लिखना है अपने niche और location के अनुसार और फिर एंटर दबाने के बाद जब सर्च रिजल्ट आपके सामने होंगे तब आपको ईमेल (E-mail) एक्सट्रैक्टर क्रोम एक्सटेंशन पर क्लिक करना है जहां आपको सभी ईमेल मिल जाएंगे और आप आसानी से ईमेल (E-mail) पर मेल करके अपने Affiliate लिंक को प्रमोट कर सकते हैं और काफी अच्छी कमीशन कमा सकते हैं .


सोशल मीडिया मार्केटिंग (Social Media marketing) से कमाई करने के लिए आपको रोजाना अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक, क्वोरा, टेलीग्राम, स्नैपचैट जैसे सभी सोशल मीडिया ऐप्स पर अपने Affiliate प्रोडक्ट्स की इमेज, वीडियो और लिंक ऐड करना है। यह करने के बाद जो भी इंसान हमारे प्रोडक्ट्स में दिलचस्पी लेगा वो उस लिंक से प्रोडक्ट ज़रूर खरीदेगा को और ऐसा करके काफी लोग प्रोडक्ट खरीदते हैं और काफी लोग ऊपर बतायी गई सोशल मीडिया की मदद से कमाते भी हैं। इसलिए आप भी अपने Affiliate प्रोडक्ट्स के लिंक को इन सभी सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रमोट करें ताकि आप भी काफी अच्छी income कमा सकें Affiliate Marketing से।


यूट्यूब (YouTube) से Affiliate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले एक यूट्यूब (YouTube) चैनल खोलना है और उस पर रोजाना अपने Affiliate प्रोडक्ट्स की वीडियो अपलोड करनी है और साथ ही अपने Affiliate प्रोडक्ट्स का लिंक भी डिस्क्रिप्शन में देना है ताकि जो भी इंसान इस प्रोडक्ट में दिलचस्पी रखता हो वो आसानी से उस प्रोडक्ट को खरीद सकें। यह भी एक बोहोत ही अच्छा तरीका है Affiliate Marketing से पैसा कमाने का।


2.) इनऑर्गेनिक मेथड (Inorganic method)Affiliate Marketing को करने का दूसरा तरीका है Inorganic Affiliate Marketing जिसे हम पेड (Paid) मार्केटिंग भी कहते हैं। इस मेथड में आपको पैसे लगाकर प्रोडक्ट्स के लिंक को प्रमोट करना पड़ता है। इस मेथड में हमें सबसे पहले एक लैंडिंग पेज बनाना पड़ता है और पैसे लगा कर ऐड चलानी पड़ती है अलग अलग प्लेटफॉर्म पर। अगर आपको यह नहीं पता कि लैंडिंग पेज हम कहां से बना सकते हैं तो उन वेबसाइट के नाम हैं Google Sites, Blogger, Linktree, Wordpress और ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स है जहां पर आप आसानी से लैंडिंग पेज बना सकते हैं। और इस मेथड से हमें परिणाम भी जल्दी मिलते हैं।

Inorganic method से कमाई करने के लिए हम फेसबुक ऐड, गूगल ऐड, इंस्टाग्राम ऐड campaign चलाकर ऐड चला सकते हैं जिससे हम कुछ ही समय में ज्यादा ग्राहकों के पास अपने प्रोडक्ट्स के लिंक को पहुंचा सकते हैं। और अगर कोई इंसान प्रोडक्ट खरीदने में दिलचस्पी रखता है तो वह हमारे प्रोडक्ट को जरूर खरीदता है। इस तरह हम अच्छी खासी Affiliate कमीशन कमा सकते हैं।

दोस्तों यह थे वो सभी तरीके हैं जिससे हम Affiliate Marketing करके अच्छी खासी Income कमा सकते हैं। अगर आपको भी मेरी तरह Affiliate Marketing करके पैसा कमाना है तो मेरे व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप को आज ही ज्वाइन करें ताकि आपको Affiliate Marketing के रोज़ाना अपडेट्स मिलते रहें।


ऐसे ही और भी ऑनलाइन कमाई करने के लिए जुड़े रहें रोज़मर्रा ज्ञान के साथ ताकि आपको ऑनलाइन कमाई करने में कोई भी परेशानी न हो।


धन्यवाद।




और नया पुराने