Digital Marketing क्या है और इसे हम कैसे सीख सकते है ? What is Digital Marketing And How can we learn it ?

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Digital Marketing क्या है और इसे हम कैसे सीख सकते है ? What is Digital Marketing And How can we learn it ?

Digital Marketing क्या है? 

Digital Marketing एक ऐसी Skill है जो आजकल सभी के लिए सीखना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि इसमें internet का इस्तेमाल होता है और आजकल internet का ही जमाना है। आप सभी जानते हैं कि internet के माध्यम से हम कहीं भी बैठ कर कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और किसी को भी किसी भी प्रकार की जानकारी देकर हम उन्हें घर बैठे दे सकते हैं।


आजकल सभी लोग internet से जुड़ चुके हैं इसलिए वे अपना काम भी online करना पसंद करते हैं मतलब वे सभी अपने काम को internet के माध्यम से सबके सामने लाना चाहते हैं। जिसकी वजह से उनके काम का प्रचार हो और वे जल्दी से और अच्छा काम कर सके। Internet के माध्यम से अपने काम का प्रचार करना और सभी के सामने लाना इसी को ही Digital Marketing कहते हैं।


Digital Marketing में हम क्या-क्या सीख सकते हैं? 

Digital Marketing में सीखने के लिए काफी कुछ है जिसकी मदद से आप अपना व्यापार बड़ा सकते हैं और अच्छी जगह नौकरी हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं वे क्या है..


1. Search Engine Optimization (SEO)



यह Digital Marketing का वो हिसा है जिसके माध्यम से हम अपनी Website को Google Search में सबसे ऊपर और पहले नंबर पर दिखा सकते हैं। जिसकी वजह से हम अपनी Website पर काफी अच्छी संख्या में Traffic ला सकते हैं और यह व्यापार बढ़ाने का काफी अच्छा तरीका मन जाता है। किसी भी Website का SEO करना या Google Search का उपयोग करना, उसे सबसे ऊपर दिखाना तभी संभव है जब हम अपनी Website को Keyword फ्रेंडली और SEO guidelines के अनुसार बनाएं।


2. Social Media Optimization (SMO)

Social Media Optimization Digital Marketing का एक अहम हिसा है जिसका माध्यम से हम अपने उत्पाद और सेवाओं को Social Media की सहायता से दुनिया के आगे बढ़ा सकते हैं। आइये जानते हैं Social Media के कौन से माध्यम से आप अपने Products और Services को दुनिया के आगे रख सकते हैं।


कुछ Social Media Apps और Website ऐसी हैं जो आजकल करोडो लोग इस्तमाल कर रहे हैं और वो Facebook, Instagram, WhatsApp, Snapchat, LinkedIn, Twitter हैं। ये Social Media Apps और Website के नाम हैं जिनके माध्यम से आप अपना व्यापार बड़ा सकते हैं क्योंकि यहां से आपको काफी ग्राहक मिल सकते हैं और कमाई भी अच्छी होती है।


3. Email Marketing

Email Marketing Digital Marketing का वो हिस्सा है जिसके माध्यम से हम अपने व्यापार का प्रचार Email दुआरा कर सकते हैं। Email Marketing की मदद से हम कम समय में काफी ज्यादा मात्रा में Email भेज सकते हैं जो कि काफी लाभदायक होता है और इसका व्यापार भी आसानी से बढ़ सकता है।


Email Marketing के दुआरा हम अपने Products और Services को दुनिया के आगे रख सकते हैं जिसे हमें काफी जल्दी response मिलता है। Email Marketing में हमें Email एक करके नहीं बल्कि काफी ज्यादा मात्रा में भेजना पड़ता है और एक ही बारी पर ज्यादा Email भेजने के लिए हमें Email Campaign चलाना पड़ता है जिसका माध्यम से हम कम समय में ज्यादा Email भेज सकते हैं।


Email Marketing में आपको ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और ये बहुत सस्ता होता है जिसे कोई भी घर पर बैठकर आसानी से कर सकता है और अपना व्यापार बड़ा कर सकता है। Email Marketing करते समय हमें कुछ चीजों का जरूर ध्यान रखना चाहिए जैसे कि हमें अपने लोगो को Email बार-बार नहीं भेजना चाहिए जो हमारे Products और Services में बिल्कुल भी रुचि नहीं रखते। अगर हम ऐसा करते हैं तो यूजर हमारे Email से परेशान होकर Email को Unsubscribe भी कर सकते हैं जो आपके लिए बिलकुल भी सही नहीं है।


4. YouTube Channel

YouTube क्या है इसके बारे में तो हम सभी अच्छे से जानते हैं। आजकल बच्चा बच्चा YouTube पर वीडियो देखना पसंद करता है और अगर कभी भी किसी को  किसी भी विषय में कुछ जानना होता है तो वह सबसे पहले YouTube वीडियो देखना ही पसंद करता है।


इसलिए YouTube पर वीडियो अपलोड करके हम अपने व्यापार का प्रचार भी कर सकते हैं, जिसमें हमें काफी फायदा हो सकता है। हम चाहें तो अपने व्यापार का प्रचार YouTube पर विज्ञापन चलाकर भी कर सकते हैं जिसकी वजह से हम अपने Products और Services को हर एक तक पाहुंचा सकते हैं। हम अपने व्यापार को किसी YouTuber से भी प्रचार करवा सकते हैं जिसके YouTube Channel पर अच्छी मात्रा में सब्सक्राइबर और दर्शक हैं। ये भी एक व्यापार बढ़ाने का काफी अच्छा साधन है।


5. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing करने के लिए हमें कोई भी Skill सीखने की जरूरत नहीं है। इसे किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है क्योंकि इसमें आपको सिर्फ कंपनी के Products का प्रचार करना होता है। आप जिस भी Affiliate Program को चुनते हैं उसके Products का आपको एक लिंक जनरेट करना पड़ता है और उसी लिंक का आपको प्रचार करना होता है।


जब भी कोई व्यक्ति आपके generate किये हुए लिंक पर क्लिक करके उस  Product को खरीदता है तो आपको उसकी कमीशन मिलती है | यह कमीशन किसी प्लेटफार्म पर 5 से 10% मिलती है तो कहीं पर 80 से 90% |


किसी भी Product का प्रचार करने के लिए आपके पास अपनी खुद की Website और Blog होना बहुत जरूरी है जिसमें आप अपने Affiliate Product का लिंक लगा सकें। ताकि आप Affiliate Marketing कर सकें और अच्छी खासी कमीशन कमा सकें।


Digital Marketing क्यों जरूरी है?

Digital Marketing सीखने के बाद आप कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं क्योंकि आजकल सभी काम Online ही होते हैं। इसलिए Digital Marketing सीखने के बाद आप बहुत ही आसान तरीके से अच्छी कमाई कर सकते हैं।


ये व्यापार को बढ़ाने में हमारी पूरी सहायता करता है और हम Digital Marketing की मदद से दुनिया का कोई भी काम कर सकते हैं और इसे सीखने के बाद हमारी नौकरी के मौके भी बढ़ जाते हैं क्योंकि Digital Marketing आजकल बहुत ज्यादा demand में है।


आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने Products और Services की Digital Marketing करती हैं ताकि वे भी अपने व्यापार को बड़ा सकें क्योंकि आज के जमाने में हम सिर्फ Digital Marketing की सहायता से ही अपने व्यापार को बड़ा सकते हैं और जो Skill व्यापार को बढ़ा सकते हैं उसमें लोगो की मदद करती है उस Skill को संसार में काफी बढ़ावा और महत्व दिया जाता है और जिसे ये Skill आती है वह बहुत ही आसानी से और अच्छी कमाई कर सकता है। इसलिए आज ही Digital Marketing सीखें या अपनी वैल्यू बढ़ाएं।


Website Development क्या है और इसे हम कैसे सीख सकते है?  जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


क्यों नहीं मिल रही भारत में युवाओं को नौकरी ? Types Of Computer Skills | जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये




और नया पुराने