WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
आइए जानते हैं कि Web Development में क्या-क्या होता है और इसमें हमें कोन-कोन सी Skill सीखनी चाहिए।
Website Development को दो भागो में बंटा जाता है और वो है:
• Frontend Development
• Backend Development
Web Development में Frontend Development Website के design को कहा जाता है जिसे हम Website पर देख सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ Backend Development उसे कहा जाता है जिसे हम Website पर देख नहीं सकते क्योंकि Backend Development Website पर यूजर की दी गई जानकारी को एक Database में स्टोर करता है। जिसे Website पर नहीं देखा जा सकता।
Backend Developer बनने के लिए आपको कोई न कोई Computer भाषा आनी ही चाहिए और वो भाषा है:
• Java
• PHP
• JavaScript
• Python
• My SQL
• Dot Net
• Ruby
इनमें से कोई एक Computer भाषा सीखने के बाद आप एक Backend Developer बन जाते हैं, जिसकी आजकल हर जगह बहुत वैल्यू है। दूसरी तरफ Frontend Development सीखने के लिए भी कुछ भाषाएं होती हैं और वो है:
• HTML
• CSS
• JavaScript
• React JS
• jQuery
• Bootstrap
• AngularJS
Frontend Development सीखने के लिए आपको ऊपर बताई गई सभी programming languages आनी ही चाहिए। इसे सीखने के बाद आप एक Frontend Developer बन जाओगे जो काफी अच्छी Website Design कर सकता है और बहुत अच्छा पैसा कमा सकता है। और जो इंसान Frontend और Backend Development दोनों सीख जाता है उसे Full Stack Developer के नाम से जाना जाता है क्योंकि ये दोनों काम एक साथ कर सकता है। इसलिए बड़े-बड़े कंपनियों में भी इसकी ज्यादा demand होती है क्योंकि एक Full Stack Developer Frontend और Backend Developer का काम अकेला ही कर सकता है और काफी अच्छी Website बना सकता है। अगर आप Web Development सीखना चाहते हैं तो आपको Full Stack Development ही बनाना चाहिए जिससे आपकी वैल्यू और भी बढ़ जाये और आसानी से नौकरी मिल सके। Full Stack Website Development सीखने के बाद आप 10 से 20 लाख साल का कमा सकते हो मतलब आप इस Skill को सीखने के बाद 1 लाख महीने कमा सकते हो।
Web Development की demand होने की वजह से आजकल काफी नए institute खुल चुके हैं जहां से आप 6-7 महीने के अंदर Website Development सीख सकते हैं। इसे आप Online घर बैठ कर भी सीख सकते हैं जिसके लिए आपको Laptop और internet की जरूरत होती है। अगर आप Web Development किसी संस्थान से सीखते हैं तो इस Skill को सीखने के बाद आपकी तुरंत नौकरी लग जाती है क्योंकि आजकल सभी institute placement सेवा भी प्रदान करते हैं जिससे आपको नौकरी ढूंढने की भी जरूरत नहीं पड़ती। Web Development की demand होने की वजह से इनकी फीस काफी ज्यादा होती है जो हर कोई भर नहीं सकता। लेकिन इसमें निराश होने वाली कोई बात नहीं है आजकल काफी institute ने Pay After Placement Program शुरू कर दिया है जिसकी वजह से हर कोई Web Development आसानी से सीख सकता है।Pay After Placement का मतलब यह है कि आप इसकी फीस नौकरी लगने के बाद भी भर सकते हो और आपको नौकरी लगाने से पहले एक भी पैसे भरने की ज़रूरत नहीं है और आप आराम से इस प्रोग्राम का फ़ायदा उठा सकते हैं। कोर्स को सीखने के बाद किसी कारण आपकी नौकरी नहीं लगती तब भी आपको इस प्रोग्राम की वजह से एक भी पैसा देना नहीं पड़ता। जो सबके लिए बहुत ही जरूरी है। तो आज ही इसका लाभ उठाएं और अपनी जिंदगी खुश हाल बनाएं।
.png)
.png)
.png)
