क्यों नहीं मिल रही भारत में युवाओं को नौकरी ? Types Of Computer Skills

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

क्यों नहीं मिल रही भारत में युवाओं को नौकरी ? Types Of Computer Skills

नौकरी वो है जिसके लिए हम सभी सालों से मेहनत करते हैं। जिसको पाने के लिए सभी बच्चे खूब पढ़ते हैं और उनके माता-पिता बहुत मेहनत करते हैं ताकि उनके बच्चों की एक अच्छी कंपनी में नौकरी लग सके। लेकिन आजकल कहा जा रहा है कि देश के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है या हम ये कह सकते हैं कि उन्हें नौकरी पाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा देश 150 करोड़ की आबादी वाला देश है और यहां प्रत्येक युवा 25 साल से कम उम्र का है। जिनमें से कुछ युवाओं को कॉलेज खत्म होते ही नौकरी मिल जाती है क्योंकि वह पढ़ाई लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अच्छे अंक लाते है। कहा जाता है कि सिर्फ 10% युवाओं को कॉलेज खत्म होते ही नौकरी मिल जाती है बाकी 30% युवा अपने खुद का बिजनेस खोल लेते हैं या उनका कोई फैमिली बिजनेस होता है जिसमें वो भी काम शुरू कर देते हैं। बाकी बचे 60% युवा नौकरी की तलाश में रहते हैं लेकिन उन्हें आसानी से नौकरी नहीं मिल पाती।


बड़े बड़े मंत्री, कर्मचारी और व्यापारियों का कहना है कि हमारे देश में नौकरी की कमी नहीं है बल्कि हर दूसरे दिन एक नया बिजनेस खुलता है और हर साल कोई ना कोई बिजनेस सफल हो ही जाता है। ऐसे में हर साल काफी नई नौकरियां निकलती हैं। अगर हमारे देश में कोई कमी है तो वो नौकरी की नहीं युवाओं की स्किल्स की है जो कि बहुत कम युवाओं में पाई जाती है या जिनके पास कुछ स्किल्स होती है वही नौकरी पाने में सफल होते है। इसलिए सभी का मानना यही है कि देश के सभी युवाओं को कोई न कोई स्किल जरूर सीखना चाहिए ताकि कोई भी युवा खाली न बैठ सके और अपने जीवन में सफल हो  सके ताकि हमारा देश भी आगे बढ़े क्योंकि देश के युवा ही देश का भविष्य है।


आइए जानते हैं ऐसी कोन-कोन सी स्किल्स है जो हर एक युवा को सीखनी चाहिए ताकि वो एक अच्छी जगह पर नौकरी पा सके।


Personality Development

Communication Skills

• Digital Marketing

• Graphic Designing

Website Development

• Mobile App Development

• Basic Computer Skills :- MS Excel, MS Word, MS PowerPoint


आइए जानते हैं सभी स्किल्स का क्या महत्व है और युवा कैसे इन सभी स्किल्स की वजह से नौकरी पा सकते हैं। इनमें से 2 स्किल्स ऐसे हैं जो युवा के जीवन में बहुत काम आते हैं और वो हैं Personality Development और Communication Skill। ये दोनों Skills हर एक युवा को आनी चाहिए क्योंकि दोनों Skills के होने से interviewer पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और देश के युवाओं को नौकरी मिलने में काफी आसानी होती है। यह दोनों Skills बताती है कि आपको कैसे interview के लिए जाना है या आप कह सकते हैं कि कैसे कपड़े पहन के जाना चाहिए जिससे हम सामने वाले को एक Professional इंसान लगे। और Communication Skills बताता है कि किस भाषा का हमें प्रयोग करना चाहिए और किस तरह से करना चाहिए जिससे सामने वाले पर अच्छा प्रभाव पड़े और युवाओं को नौकरी मिलने में आसानी हो।

इसके साथ-साथ देश के युवाओं को ऊपर बताई गई Skills में से एक न एक Computer Skills जरूर आनी चाहिए जिसे सीखने के बाद नौकरी पाने वाले युवाओं को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता और काफी आसानी से उन्हें नौकरी मिल जाती है। क्योंकि आजकल Computer का ही जमाना है और आगे आने वाला वक्त भी Computer पर ही निर्भर रहेगा क्योंकि आजकल सभी Business Online हो चुके हैं जिसकी मदद से हम घर बैठ कर भी सामान खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं और हम Payment भी Online कर सकते हैं। इसलीए देश के हर युवा को एक ना एक Computer Skill आना बहुत जरूरी है अपना जीवन अच्छे से जीने के लिए।


Website Development क्या है और इसे हम कैसे सीख सकते है?  जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


Digital Marketing क्या है और इसे हम कैसे सीख सकते है?  जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


युवाओं के लिए Skill सीखना एक समाधान है नौकरी पाने के लिए। लेकिन कुछ लोग इसे एक समस्या समझते हैं क्योंकि वो ये सोचते हैं कि 15-16 साल तक इतनी पढ़ाई करने के बाद हमें अब ये सब Skills भी सीखना होगा। तो इस करण उन्हें ये सब Skills सीखना एक समस्या लगने लगती है जबकी ये कोई समस्या नहीं एक समाधान है अपने जीवन को अच्छे तरीके से जीने का और आसानी से नौकरी हासिल करने का। ताकी जो हम चाहते हैं वो हमें आसानी से मिल सके। सभी Skills को सीखकर युवा सिर्फ नौकरी ही नहीं बल्कि अपना एक व्यापार भी शुरू कर सकता है या समय जैसा बदलता है वैसे ही नई Skills का निर्माण होता है। इसलिए हम सभी को समय के साथ नई Skills सीखनी चाहिए ताकि हम सब कुछ आसानी से हासिल कर सकें। क्योंकि परिवर्तन ही संसार का नियम है। इसलिए समय के साथ-साथ अपने आप को भी बदलते रहें।


ऐसे ही जीवन में आने वाली हर समस्या का समाधान पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और हमारे लेख पढ़ते रहें ताकि आपको रोज़मर्रा ज्ञान से रोज़ का ज्ञान मिलता रहे।



और नया पुराने